Share this
NEET Result 2024: NEET रिजल्ट पर विवाद थम नहीं रहा है. छात्र सड़कों पर हैं और रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा रहे हैं और चारों तरफ हंगामा हो रहा है. वहीं, राजनीतिक पार्टियां (Political parties) केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि NEET के नतीजों में धांधली कर 24 लाख छात्रों का घर तोड़ दिया गया है–NEET Result 2024
मैं छात्रों का मुद्दा संसद में उठाऊंगा
उन्होंने आगे कहा, ‘शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस पेपर लीक उद्योग से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक मजबूत योजना बनाई थी. हमने अपने घोषणापत्र में कानून बनाकर छात्रों को पेपर लीक से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया था। मैं आज देश के सभी छात्रों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज बनूंगा और आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाऊंगा। युवाओं ने भारत पर भरोसा जताया है, भारत उनकी आवाज को दबने नहीं देगा।
NEET नतीजों के बारे में NTA ने क्या बताया?
वहीं, NEET रिजल्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करने के बाद NTA का रुख अब रक्षात्मक दिख रहा है. एजेंसी ने कहा है कि समय की कमी के कारण छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने की समीक्षा की जाएगी. NEET के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को 720 से 720, 719 और 718 तक अंक मिले हैं. जिसे लेकर सवाल उठ रहे थे. एक्सपर्ट्स ने भी कहा कि इतना नंबर मिलना नामुमकिन है. एनटीए के मुताबिक, समीक्षा से पूरा रिजल्ट प्रभावित नहीं होगा…..
ये भी पढ़े :PM Modi: 100 दिन का एजेंडा पर फोकस, अधूरी योजनाएं पूरी करें… संभावित मंत्रियों से क्या बोले मोदी?