मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की लग्जरी लाइफ स्टाइल की चर्चा हर जगह है। एशिया के सबसे अमीर आदमी की पत्नी नीता जी की सुबह की चाय लाखों की है, जबकि उनका स्टाइल करोड़ों का है। देखें एंटीलिया की मालकिन एक दिन का कितना खर्च करती हैं, मुकेश अंबानी की पत्नी की फोटो, नीता अंबानी की लाइफस्टाइल
Nita Ambaniकी लग्जरी लाइफस्टाइल
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की लाइफस्टाइल का मुकाबला करना मुम्किन ही नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नीता अंबानी का एक दिन का खर्च करोड़ों रुपयो में हैं। करोड़ों की चाय नीता अंबानी करीब 1.5 करोड़ की कीमत वाले नॉरिटेल कप में ही चाय या कॉफी पीती हैं। वहीं उनकी सुबह की कॉफी की कीमत करीब 3 लाख बताई गई है। मेकअप का भंडार नीता अंबानी के पास लाखों की कीमत का मेकअप है। जिसमें 40 लाख का पर्सनलाइज्ड लिपस्टिक सेट है। लग्जरी हैंडबैग नीता अंबानी के पास बहुत ही लग्जरी हैंडबैग का कलेक्शन है। उनके पास करीब 2.6 करोड़ का हैंडबैग भी है स्टाइलिश एक्सेसराइज़ नीता अंबानी के पास करोड़ों की सोने की घड़ी है। वहीं उनकी ज्वेलरी का कलेक्शन तो करोड़ों में है। कार मोबाइल तो जेट प्लेन नीता अंबानी के पास बहुत ही सुपर लग्जरी कार, महंगा सा फोन तो आलीशान 240 करोड़ का जेट प्लेन भी है।