दुनिया के सबसे महंगे पानी पीती हैं नीता अंबानी,सच्चाई और कीमत जान के आप हो जायेगे बेहोस

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की लग्जरी लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) अक्सर ही चर्चा में रहती है। नीता जी के पास लाखों करोड़ों के गहने-कपड़ों के साथ साथ और भी कई बेशकीमती चीजें हैं। उन्हीं में से एक उनकी पानी की बोटल भी बताई जाती है, यहां देखें नीता अंबानी कौन सा पानी पीती हैं, दुनिया का सबसे महंगा पानी ….के बारे में जाने

नीता अंबानी के पानी की कहानी

गजब की लग्जरी लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) जीने वाली मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani’s wife) की पत्नी नीता जी से जुड़ी बातें अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। लाखों करोड़ो के कपड़े-गहने पहनने वाली नीता  के पानी की कीमत भी आपको हैरान कर देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक करोड़ों की मालकिन नीता अंबानी कोई नल या ro filter का नहीं बल्कि बहुत ही खास पानी पीती हैं। जो दुनिया का सबसे महंगा पानी माना जाता है। वायरल खबर में शेयर किया गया था कि नीता जी सोने की बॉटल (gold bottle) में लग्जरी पानी पीती हैं। और 750 ML की बोटल की कीमत करीब 49 लाख रुपये होती है। इस खास बोटल का नाम Acqua Di Cristallo Tributo A Modigliani है। जो 24 कैरेट गोल्ड से बनी होती है। और इसमें कोई सादा पानी नहीं बल्कि फ्रांस और फिजी से लाया स्प्रिंग वाटर तो ग्लेशियर का साफ पानी व 5 ग्राम सोना भी मिलाया जाता है।

क्या है सच्चाई

हालांकि यह बोतल दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल है, लेकिन 61 वर्षीय नीता अंबानी इसका पानी नहीं पीती हैं। इस बोतल से पानी पीते हुए नीता जी की फोटो एडिट की गई थी। हालाँकि, नीता जी के पास 1.5 करोड़ चाय के कप जरूर हैं। जो लोग पानी की बोतल की बात को सच मानने पर अड़े रहते हैं।

 

MG Hector: शानदार स्टाइल और टेक्नोलॉजी की चाल जो कराये लक्ज़री का एहसास, तो अभी बुक करे

Leave a Comment