New Delhi: दिल्ली से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जाने वाला इंडिगो का विमान सोमवार को गर्मी के कारण नई दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन घंटे तक रुका रहा। विमान दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरने वाला था लेकिन तापमान बढ़ने के कारण विमान लोड नहीं ले पा रहा था–New Delhi
ये भी पढ़े :MP News: मददगार बन 11 साल शोषण, अब हिरासत में
इस पर विमान को रोक दिया गया। इंडिगो ने बताया कि फ्लाइट ज्यादा तापमान की वजह से प्रभावित हुई। इस असुविधा के लिए हमें खेद है। यात्री विमान विशेषज्ञ गुरुमुख सिंह बावा ने बताया कि ने बताया कि गर्मी के कारण विमान के इंजन की क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में विमान पूरे लोड के साथ उड़ान नहीं भर सकता है। इस स्थिति में विमान को होल्ड कर दिया जाता है।
ये भी पढ़े :Gwalior: ऑनलाइन ठगी पीएचई कर्मी की पत्नी से 27 हजार ठगे