Scooter: Ola S1 X में आए नए फीचर्स, चलते समय खुद चार्ज होगा स्कूटर, ऐसे करें अपडेट!

By Ramesh Kumar

Published on:

Scooter
Click Now

Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे सस्ते और किफायती कीमतों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपडेट जारी किया है। इस स्कूटर के मालिक ओवर-द-एयर (OTA) की मदद से अपने स्कूटर को अपडेट कर सकेंगे। इसकी खास बात तो यह है कि इसके लिए मालिकों को सर्विस सेंटर जाने की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि आप इसे इंटरनेट की मदद से घर बैठे ही अपडेट कर पाएंगे। इस अपडेट के बाद इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि ओला देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है। कंपनी के पास लगभग 50% बाजार हिस्सेदारी है–

ये भी पढ़े :MP Weather: राज्य के इन जिलों में चिलचिलाती गर्मी, छह जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, जानें आज का मौसम का हाल 

Ola S1 एक्स-शोरूम कीमत और बैटरी

Ola S1 X  की कीमत की बात करें तो S1 X (2kWh) की कीमत 74,999 रुपए, S1 X (3kWh) की कीमत 84,999 रुपए और S1 X (4kWh) की कीमत 99,999 रुपए है…. OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक मिलते हैं. इसका 2kWh वैरिएंट 91Km, 3kWh वैरिएंट 151Km, 4kWh वैरिएंट पर सिंगल चार्ज पर 193Km की रेंज देता है | Scooter

Ola S1 की नए फीचर्स

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में OTA अपडेट के साथ-साथ वेकेशन मोड जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं। अगर ग्राहक लंबे समय तक स्कूटर का इस्तेमाल नहीं करता है तो यह फीचर उसे अपने आप डीप स्लीप मोड में डाल देता है। इसमें एडवांस रीजेन है, जो स्कूटर चलने के दौरान बैटरी को रिचार्ज करता है।

ये भी पढ़े :Fiat Grande Panda: Fiat ने पेश किया अपनी नई ग्रैंड पांडा, सिट्रोन C3 पर बेस्ट है कार…जाने क्या हैं इसमें खास

 

 

Leave a Comment