Share this
Nita Ambani: भारत के आमिर बिजनेसमैन (Businessman) में से एक हैं,मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) आए दिन अपने लाइफस्टाइल और फैशन (Lifestyle and Fashion) को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, नीता अंबानी की चाय, पानी से लेकर लग्जरी कार तक की कीमत करोड़ों में होती है.(Nita Ambani)
यह भी पढ़े: देश का पहला 32MP सेल्फी कैमरे वाला Infinix Hot 40i स्मार्टफोन
आपको बता दें कि नीता अंबानी की लाइफ स्टाइल इतनी खास होने की वजह से नीता अंबानी कोई साधारण पानी (Water) नहीं पीती हैं, जी हां नीता अंबानी बहुत महंगा पानी पीती हैं, जिन पैसों से आप एक अपना घर बना सकते हैं नीता अंबानी जो पानी पीती है, उसकी कीमत करीब 44 लाख रुपए है, और यह पानी सिर्फ 750 मल की ही बोतल में मिलती है, आपको बता दें कि नीता अंबानी ‘Aqua di Cristiallo tributo a Madigliani’ की बोतल का पानी पीती है, यह दुनिया की सबसे महंगी बोतलों में से एक है.
यह भी पढ़े: Sariya-Cement Price Today:अब होगा घर बनाने का सपना पूरा, सरिया-सीमेंट के कीमत में आया बड़ा बदलाव