Nita Ambani: नीता अम्बानी की फ़ोन की कीमत सुनकर उड़ जायेगें आपके होश

By Ramesh Kumar

Published on:

Nita Ambani

Nita Ambani: नीता अंबानी देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी होने के साथ-साथ एक बिजनेस वूमेन भी हैं वह अपने लाइफस्टाइल की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं उनके कपड़े से लेकर चप्पल तक की कीमत आम आदमी के होश उड़ा देता है, तो इसमें उनका फोन कैसे पीछे रह सकता है जी हां हम आपको बता दें कि नीता अंबानी (Nita Ambani) का फोन बहुत ही ज्यादा महंगा है और बहुत ही खास है तो आईए जानते हैं ऐसी क्या खासियत है नीता अंबानी के इस फोन में-

Nita Ambani: नीता अम्बानी की फ़ोन की कीमत सुनकर उड़ जायेगें आपके होश
गूगल फोटो

यह भी पढ़े: Nita Ambani: लाखों रूपए के चाय से दिन की शुरुआत करती है नीता अंबानी

नीता अंबानी के फोन में हीरे जड़े हुए हैं-

नीता अंबानी के फोन में हीरे जड़े हुए हैं यह एक बड़ा साइज का पिंक डायमंड है, यह आईफोन स्मार्टफोंस की लिस्ट में यह सब से दुनिया का सबसे महंगा फोन है नीता अंबानी के पास ‘फॉल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड’ (Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond’) है, इस फोन की कीमत 48.5 मिलियन है.

2004 में ऐपल ने आईफोन 6 को पेश किया था और फॉल्कन सुपरनोवा ने आईफोन 6 को 24 कैरेट गोल्ड से सजाया है इसके साथ ही इसमें रियल पैनल में एक बड़ा पिंक कलर का डायमंड अटैक किया गया है और साथ ही फोन में यूजर की सिक्योरिटी का भी काफी ख्याल रखा गया है इसमें इनफॉरमेशन को सीकर करने के लिए हक प्रीवेंट्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.

यह भी पढ़े:Nita Ambani: नीता अंबानी पीती है दुनिया की सबसे महंगी पानी,कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Leave a Comment