Officers Transferred: सतना जिले में कई न्यायिक अधिकारियों के तबादले, प्रशासनिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

सतना जिले में कई न्यायिक अधिकारियों के तबादले, प्रशासनिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Officers Transferred: प्रदेश में बड़े पैमाने पर न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। जिससे सतना जिले की न्यायिक सेवा के कई जजों के स्थानांतर हुए हैं। स्थानांतरित न्यायिक अधिकारी प्रकार हैं।
जारी आदेश के मुताबिक

जिला न्यायाधीश

अपर न्यायाधीश रघुवीर पटेल का सतना से बालाघाट
मुकेश यादव खुरई सागर से सप्तम अपर जिला न्यायाधीश सतना
अमर सिंह सिसोदिया भोपाल से अष्टम अपर जिला न्यायाधीश सतना

सीनियर मजिस्ट्रेट

बंदना मालवीय सतना से मंडलेश्वर
अभिषेक त्रिपाठी जतारा टीकमगढ़ से सतना
कामिनी प्रजापति सतना से त्यौथर रीवा
रितिका शर्मा खरे पाटन जबलपुर से सतना
पूर्णिमा सिंह बघेल सतना से सिरमौर
शैलेंद्र उइके सतना से परासिया
मीता पवार सतना से कसरावद धार
अनुप्रेक्षा जैन सतना से हटा दमोह

जूनियर मजिस्ट्रेट

मयूरी गुप्ता सतना से पाटन जबलपुर
भूपेश मिश्रा सतना
प्रियंका कुशवाह मेहगांव भिंड से सतना
सौरभ गोस्वामी चित्रकूट से इंदौर
प्रत्यूष चतुर्वेदी इंदौर से चित्रकूट
रवीना चौधरी चित्रकूट से रतलाम
रामावतार पटेल कसरावद धार से चित्रकूट

Leave a Comment