PM Modi Attack On Rahul Gandhi: राजपूत समाज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विवादित बयान से राजनीति गरमा गई है. राहुल गांधी पर पहला हमला पीएम मोदी ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान व्यक्ति को अपना लिया है. शहजादे में नवाबों के खिलाफ बोलने की ताकत नहीं है–PM Modi Attack On Rahul Gandhi
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारी आजादी की लड़ाई को तुष्टीकरण के नजरिए से लिखा है. कांग्रेस के राजकुमारों ने क्षत्रपति शिवाजी महाराज जैसे महान व्यक्तित्व को अपनाया है। राजाओं का अपमान किया। भारत में सुल्तानों, निज़ामों, राजाओं ने अत्याचार किये, लेकिन तुम राजाओं का अपमान करते हो।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं हैं, वह उसका समर्थन करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन में है. उन्हें उन नवाबों की याद नहीं आई जिन्होंने भारत के विभाजन में भूमिका निभाई थी. कांग्रेस के शहजादे में नवाबों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है. यही मानसिकता कांग्रेस के घोषणापत्र में भी दिखती है. जहां कांग्रेस आती है वहां विकास रुक जाता है |
Learn about the case in detail
दरअसल शनिवार को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में चुनावी रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राजपूत समाज पर विवादित बयान दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में राहुल गांधी कहते सुनाई दे रहे हैं कि- राजाओं का राज महाराजाओं का राज था. कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी और लोकतंत्र लाया और देश को संविधान दिलाया।
ये भी पढ़े :Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने राजपूतों को लेकर ऐसा क्या कहा कि मच गया सियासी बवाल,पढ़े पूरी खबर