PM Modi: इस तरह पीएम मोदी सिर्फ तरल भोजन लेकर विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में 45 घंटे अध्यात्म में बिताएंगे

By Ramesh Kumar

Published on:

PM Modi
Click Now

PM Modi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले तमिलनाडु की कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में लीन हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ध्यान कक्ष में मौन है। शाम 6:45 पर प्रधानमंत्री ध्यान मुद्रा में बैठे हैं इस दौरान पीएम मोदी किसी से भी बात भी नहीं करेंगे…PM Modi

ये भी पढ़े :MP News: नर्सिंग घोटाले मामले में मान्यता दिलाने वाले नेताओं और अफसरों की जांच करेगी CBI

यहां देखे पूरी विडियो–

45 घंटे तक नहीं खाएंगे अन्न

पीएम मोदी ने विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में ध्यान शुरू कर दिया है. पीएम के शेड्यूल के मुताबिक अब वह 45 घंटे तक कुछ भी खाना नहीं खाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान वह केवल तरल आहार का सेवन करेंगे। जानकारी के मुताबिक वह ध्यान कक्ष से बाहर नहीं आएंगे और मौन रहेंगे. वह 1 जून की शाम तक ध्यान मंडप में ध्यान लगाएंगे |

पीएम मोदी का अन्नामलाई का निजी दौरा

ध्यान शुरू करने से पहले मोदी कुछ देर तक मंडप की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे। पीएम मोदी 1 जून को रवाना होने से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर भी जा सकते हैं। बीजेपी नेता अन्नामलाई ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को पूरी तरह से निजी यात्रा बताया है |

ये भी पढ़े :नागपुर में पकड़े गए 25 लाख के नकली नोट… नोटों पर लिखा था- चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया, 1 लाख लेते थे और 4 लाख देते थे

 

Leave a Comment