PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी जी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाए, और बताया क्यू हैं आज का दिन इतना खास…

By Ramesh Kumar

Published on:

PM Modi

PM Modi: देशभर में श्री रामनवमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही हैं। इस अवसर पर सभी भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। अयोध्या नगरी में धूमधाम से श्री रामनवमी का फेस्टिवल मनाया जा रहा है । वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा लोगों को रामनवमी की बधाई दी है। PM Modi  ने कहा कि यह पहला रामनवमी है, जब अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में हमारे रामलला विराजमान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि रामनवमी के इस पर्व पर आज अयोध्या एक अप्रतिम आनंद में है–PM Modi

ये भी पढ़े :Reserve Bank of India: 1 और 10 रुपए के सिक्कों को लेकर RBI ने दी ये बड़ी खबर…!! अगर ऐसा काम करेंगे, तो कार्रवाई हो सकती है–

Ram Navami 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आगे भी कहां की पांच शताब्दियों के प्रतिष्ठा के बाद आज हमें यह रामनवमी अयोध्या में इस तरह मानने का सौभाग्य मिला है। यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का फल है। इसके अलावा उन्होंने एक अन्य पोस्ट में भी कहां की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी एक पीढ़ीगत मील का पत्थर है, जो आशा है की प्रगति के एक नए युग के साथ सादियों की भक्ति को एक साथ जोड़ती है।

उन्होंने कहा कि यह वह दिन है जिसका करोड़ो भारतीयों को बेसब्री से इंतजार था असंख्य लोगों ने इस पवित्र उद्देश्य के लिए अपने जीवन समर्पित किया। पीएम मोदी ने कहां की प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे हैं और हमारे जीवन को ज्ञान और साहस से रोशन करते हुए हमें धर्म और शांति की ओर ले जाएं।

ये भी पढ़े :History: कहानी उस मुगल सल्तनत की जिसकी ‘बेगम’ ने कर ली थी आत्महत्या…….

Leave a Comment