PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल किया है. राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर शास्त्री समेत 4 प्रस्तावक भी उनके साथ रहे. लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024) में वाराणसी लोकसभा सीट से अब तक 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. 14 मई नामांकन की आखिरी तारीख है. वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पीएम मोदी के बाद कोलीशेट्टी शिव कुमार और अवचित शामराव श्याम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं—PM Modi
तेलंगाना के रहने वाले कोलीशेट्टी शिव कुमार को युग तुलसी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ टिकट दिया है. कुमार के पास करोड़ों की जमीन है और उनके बैंक खातों में लाखों रुपये जमा हैं |
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कोलीशेट्टी शिव कुमार ने अपनी कुल संपत्ति पांच करोड़ रुपये बताई है. उन पर 1.4 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. इसके अलावा उनकी कुल आय 22 लाख रुपये है |
महाराष्ट्र के वर्धा से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाला एक और उम्मीदवार सामने आया है. जनसेवा गोंडवाना पार्टी के सदस्य अवचित शामराव श्याम भी करोड़ों के मालिक हैं। उनके पास 54 लाख 21 हजार 269 रुपये की चल संपत्ति है. 5 करोड़ 71 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. श्याम की कुल संपत्ति 8,32,96,294 है। उन पर 32 लाख 52 हजार रुपये का कर्ज भी है…….
ये भी पढ़े :PM Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री के इस योजना से मिल रहा तीन लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन