Share this
PM Modi: लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर हुए हमलों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि वह पिछले 24 साल से गाली सुन-सुनकर ‘एब्यूज प्रूफ’ बन गए हैं–PM Modi
‘गंदी नाली का कीड़ा’ किसने कहा था?
उन्होंने कहा कि मेरे लिए ‘मौत का सौदागर’, ‘गंदी नाली का कीड़ा’ जैसे कई अपमान किए गए। किसने कहा? संसद में हमारे एक मित्र ने हिसाब लगाया था. 101 गालियां गिनाई गईं तो चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गाली देना उनका अधिकार है और वे इतने हताश हो गए हैं कि गाली-गलौज और गाली-गलौज उनका स्वभाव बन गया है |
वहीं, मुसलमानों के लिए ओबीसी कोटा पर कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश और उस पर सीएम ममता बनर्जी की टिप्पणी पर पीएम मोदी ने कहा, जब कलकत्ता हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था. लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब वे वोट बैंक की राजनीति के लिए न्यायपालिका का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह स्थिति किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जा सकती |
बंगाल बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट होगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल चुनाव में टीएमसी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में हम तीन थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 तक पहुंचाया। पिछले चुनाव में हमें भारी बहुमत मिला था. इस बार पश्चिम बंगाल भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनने जा रहा है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता मिल रही है. चुनाव एक तरफा है |
क्या मोदी ने केजरीवाल को जेल भेजा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कहा कि बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ें, देश का कानून पढ़ें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि कौन जेल जाएगा इसका फैसला पीएम मोदी करते हैं. वहीं, पीएम मोदी पर आरक्षण खत्म करने के विपक्ष के आरोप के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ये पाप किया है. मैं उनके खिलाफ बोल रहा हूं और इसीलिए उन्हें झूठ बोलने के लिए ऐसी चीजों का सहारा लेना पड़ रहा है.’
ओडिशा में सरकार बदल रही है
वहीं, पीएम मोदी ने ओडिशा को लेकर कहा कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है. सरकार बदल गई है. मैंने कहा है कि मौजूदा ओडिशा सरकार की आखिरी तारीख 4 जून है और 10 जून को बीजेपी के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे |