पुलिस ने शराब की दुकान बंद कराई

By News Desk

Published on:

ADS

पुलिस ने शराब की दुकान बंद कराई

भोपाल :    शहर के टीटी नगर इलाके  (locality) में चल रही शराब  (Liquor)  की दुकान को पुलिस ने शनिवार सुबह से बंद कराने की कार्रवाई (action)  की। मिली जानकारी  (denial) के अनुसार, ज़ेडटीवी कॉम्प्लेक्स कंपोजिट (composite)  शराब की दुकान रोज़ाना सुबह 7 बजे से खुल जाती है। यहाँ शराबियों का जमावड़ा (a gathering)  लगा रहता है। चूँकि शराब की दुकान सुबह खुलती है, इसलिए अन्य दुकानें (shops)  भी सुबह ही खुल जाती हैं।

 

यहाँ शराबियों  (alcoholics) के जमावड़े के कारण स्कूल  (School) और ऑफिस (Office)  जाने वाले बच्चों और युवाओं को परेशानी  (Trouble) होती है। लोग स्थानीय पुलिस से शराबियों के जमावड़े की शिकायत  (Complaint) कर चुके हैं। कार्रवाई (action)  न होने से माहौल जस का तस बना हुआ है। देखना यह है कि पुलिस की यह कार्रवाई  (action) कब तक चलती है।

Leave a Comment