Post Office scheme : सरकार दे रही है पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में रकम दोगुनी करने की गारंटी देती है, जाने आगे

By Awanish Tiwari

Published on:

Post Office: पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कई तरह की योजनाएं चलती हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है किसान विकास पत्र (KVP)। इस योजना में गारंटीशुदा रिटर्न है और कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश कर सकता है और योजना के माध्यम से एक बड़ा फंड जमा कर सकता है।सरकार किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में निवेश की गई रकम को दोगुना करने की गारंटी देती है। यानी अगर आप इस योजना में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो यह 10 लाख रुपये हो जाएगा और अगर आप 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो यह 20 लाख रुपये हो जाएगा।Post Office scheme

अगर आप किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) योजना में निवेश करते हैं तो वह रकम 115 महीने (9 साल, 7 महीने) में दोगुनी हो जाएगी। अगर आप स्कीम में 10 लाख रुपये जमा करते हैं तो यह 20 लाख रुपये हो जाएंगे. फिलहाल इस योजना की ब्याज दर 7.5 फीसदी है. ब्याज की गणना वार्षिक आधार पर की जाती है। इस योजना के तहत कोई भी वयस्क एकल या संयुक्त खाता खोल सकता है। इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम पर किसान विकास पत्र ले सकता है.Post Office scheme

ये भी पढ़े : Sania Mirza : ये किन जहिलों में मेरी शादी हो गई. सानिया मिर्जा ने जब कपिल के शो पर बात की तो सभी के मुंह खुले रह गए

ये भी पढ़े : MP News: रीवा की महिला को अपर कलेक्टर रैंक के अधिकारी को ब्लैकमेल करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार, कई बड़े खुलासे

Leave a Comment