बैढ़न में प्रोफेसर-ABVP का विवाद गहराया, ज्ञापन सौंप प्राध्यापकों ने दी अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी
Singrauli News: प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय बैढ़न(Prime Minister College of Excellence Government College Baidhan) में 21 मार्च को सहायक प्राध्यापक के साथ प्राचार्य कक्ष में अभाविप के कुछ छात्रों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में प्राध्यापक लामबंद हुए हैं,उन्होंने आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौपा है।गौरतलब है 21 मार्च को सहायक प्राध्यापक नीतेश कुमार सिंह(Professor Nitish Kumar Singh) के साथ प्राचार्य कक्ष में उन्हीं की मौजूदगी में कुछ विद्यार्थी गाली गलौज एवं मारपीट कर गए थे ।
जिसके विरोध में महाविद्यालय बैढ़न के अधिकारी-कर्मचारियों ने पैदल मार्च निकालकर एसपी एवं कलेक्टर दफ्तर पहुंच ज्ञापन सौपा था और मांग किया था कि संदिग्ध लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हो। लेकिन अभी तक उक्त छात्रों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नही की गई। महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौपते हुये बताया है कि 24 मार्च को महिला प्राध्यापक डॉ. सीपी वर्मा के घर के आसपास उन्हीं छात्रों का एक समूह घुमते हुये दिखाई दिया।
जहां सीसीटीव्ही कैमरे(cctv cameras) में साफ दिखाई दे रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से संदेह जताया है कि उक्त छात्र फिर से किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। अधिकारी-कर्मचारियों ने कहा है कि उक्त छात्रों को महाविद्यालय से निष्काशित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई करें। अन्यथा इसकी समस्त जवाबदेही प्राचार्य की होगी और महाविद्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे। वही ज्ञापन आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को दिया गया है।







