सिंगरौली। वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने एनटीपीसी विंध्यनगर से जुड़े राख परिवहन वाहनों से आमजन को हो रही असुविधा पर शासन, प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।
भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री व्यवस्था और अलग मार्ग का निर्माण
पार्षद श्री मिश्रा ने मांग की है कि विंध्यनगर से तेलगाँव जाने वाले मुख्य मार्ग पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक राख वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही, एनटीपीसी छात्रों, श्रमिकों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राख परिवहन के लिए एक अलग मार्ग का निर्माण करे।
ओवरलोडिंग और प्रदूषण पर रोक लगाकर गति सीमा लागू की जाए
पार्षद ने आरोप लगाया कि अत्यधिक राख लदान के कारण राख सड़क पर गिर रही है और प्रदूषण फैला रही है। इससे लोगों को आँखों की समस्या और अन्य घातक बीमारियाँ हो रही हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि राख वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाएँ और पशु हानि हो रही है। इन्हें निर्धारित मानदंडों के अनुसार चलाना अनिवार्य किया जाना चाहिए।
नगर परिषद सरई ने अमृत महाअभियान अंतर्गत किया भव्य पौधारोपण, जनभागीदारी से सजी हरियाली की पहल
उन्होंने बताया कि विंध्यनगर से तेलगाँवा जाने वाली मुख्य सड़क ओवरलोडिंग के कारण जगह-जगह टूट गई है। बड़े-बड़े गड्ढे और जलभराव के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। वहीं, तेलगा में राज्य सीमा पर बना पुल जर्जर हालत में है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पार्षद ने बताया कि प्रशासन को इन समस्याओं से पहले भी अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जनहित में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है।