PVC Aadhar Card : सिर्फ 50 रुपए में घर बैठे बनवाएं पीवीसी आधार कार्ड

Share this

PVC Aadhar Card :पीवीसी कार्ड को अप्लाई करते समय आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।

PVC Aadhar Card : आजकल आधार की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। ऐसे में पीवीसी आधार कार्ड काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसकी खासियत यह है कि ये लंबे समय तक खराब नहीं होता। जबकि पेपर वाला आधार कार्ड 1-2 साल में खराब हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसे घर बैठे भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए ही खर्च करने होंगे।

इसे अप्लाई करने के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएंगे। इसके बाद My Aadhaar में जाने के बाद Get Aadhaar पर जाएंगे। यहां Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करेंगे। यहां आपको आधार नंबर, कैप्चा, आधार ओटीपी डालना है। अब टर्म और कंडीशन को क्लिक करने बाद पेमेंट ऑप्शन पर जाकर 50 रुपए का पेमेंट करना है। पेमेंट के साथ ही आपका आवेदन स्वीकार हो जाएगा। अब 15-30 दिनों के अंदर आपके पते पर नया पीवीसी आधार कार्ड बनकर आ जाएगा।

ये भी पढ़े : finance company के ऑफिस बॉय ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

ये भी पढ़े : MP NEWS : पेंशन के 7.5 करोड़ हड़पने वाला कर्मचारी बर्खास्त

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment