Rama Navami : आज देशभर में रामनवमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान राम के भक्त पूरे देश में इस त्योहार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। दरअसल, भगवान राम का जन्म चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को हुआ था, इसलिए इसे राम नवमी के रूप में जाना और मनाया जाता है। आज रामनवमी के खास मौके पर हम आपके लिए कुछ बॉलीवुड गाने लेकर आए हैं, जिन्हें सुनकर आप भी भगवान राम की भक्ति से भर जाएंगे——Ram Navami Special
‘राम जी की चाल देखो’
एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ का गाना ‘राम जी की चाल देखो’ युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आदित्य नारायण द्वारा गाया गया यह गाना दर्शकों में जोश भर देता है।
‘राम सिया राम’
फिल्म ‘आदिपुरुष’ भले ही विवादित रही हो, लेकिन इसका गाना ‘राम सिया राम’ काफी लोकप्रिय हुआ था। इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और सचेत-परंपरा ने आवाज दी है, जो लोगों के दिलों को छू गया |
‘रोम रोम में बसने वाले’
फिल्म ‘नील कमल’ का गाना ‘मेरे रोम रोम में बसाने वाले राम’ आज भी लोगों को भगवान राम की भक्ति से ओतप्रोत कर देता है। आशा भोसले की मधुर आवाज में गाए इस भक्ति गीत को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
‘राम जी की निकली सवारी’
1979 में आई ऋषि कपूर की फिल्म ‘सरगम’ का गाना ‘राम जी की निकली सवारी’ भी राम जी पर ही आधारित है। इस गाने को आप रामनवमी के मौके पर भी सुन सकते हैं……..
ये भी पढ़े :Smart Phone: मार्केट में धूम मचाने आएगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ Infinix का ये तगड़ा स्मार्टफोन