Ramlala: नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद साउद (Narayan Prasad Saud) आज अयोध्या (Ayodhya) रामलला (Ramlala) के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, नारायण प्रसाद पिछले तीन दिनों से रायसीन डायलॉग में भाग लेने के लिए दिल्ली में ही है, अपनी भारत यात्रा के आखिरी में वह रामलाल के दर्शन करने अयोध्या आएंगे.और रामलला को ढेर सारे उपहार भेट करेगें.(Ramlala)
यह भी पढ़े:Railway TC Recruitment 2024: रेलवे में स्टेशन मास्टर TC के लिए निकली बंपर भर्ती, जाने योग्यता
विदेश मंत्री अपनी पत्नी ज्योत्सना साउद (Jyotsna Saud) के साथ अयोध्या पहुंचेंगे वह भगवान श्री राम की मंदिर में रामलला की विशेष पूजा करेंगे रामलाल की प्रतिमा के लिए नेपाल के विदेश मंत्री की तरफ से पांच प्रकार के चांदी के आभूषण दिए जाएंगे जिनमें धनुष, गदा. गलाहार और हाथ पैर के पहने जाने वाले कड़े आदि शामिल है, साउद नेपाल सरकार के के पहले मंत्री होंगे जो अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं वह रामलाल के दर्शन के बाद शरीर तट पर होने वाले संध्या आरती में भी भाग लेंगे इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे.
यह भी पढ़े:Drinking water: क्या हम गलत तरीके से पिते आ रहे है पानी, तो जाने पानी पीने का सही तरीका