Realme C35: सुपर कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च होने जा रहा है, Realme का धाकड़ स्मार्टफ़ोन

By Ramesh Kumar

Published on:

Realme C35

Realme C35: भारतीय बाजार में इन दिनों एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सस्ते-खूबसूरत,अच्छे फोन की तलाश में हैं तो आइए आपको बताते हैं– Realme स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपना सबसे कम बजट और बेहतरीन फीचर्स वाला फोन रियलमी C35 लॉन्च किया है। रियलमी C35 क्यूट स्मार्टफोन शानदार फोटो कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च होगा-Realme C35

Specifications of Realme C35

रियलमी C35 स्मार्टफोन में आपको एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जाएगा। अब इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको ऑक्टा कोर यूनिसोक टाइगर T616 (12 एनएम) का बेहतरीन प्रोसेसर दिया जाएगा। अब यह फोन तीन अलग-अलग वेरिएंट 4GB और 6GB रैम वेरिएंट और 64GB और 128GB के दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

Camera quality of Realme C35

रियलमी C35 स्मार्टफोन में क्वालिटी कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको LED फ्लैशलाइट के साथ 50 MP + 2 MP + 0.03 MP का ट्रिपल कैमरा मिलेगा। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8 एमपी का फुल एचडी कैमरा भी मिलेगा।

रियलमी C35 स्मार्टफोन की रेंज की बात करें तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की रेंज 8,851 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की रेंज 11,999 रुपये है।

ये भी पढ़े :PM Modi: स्टार्टअप अब एक कल्चर बन चुका,12 लाख युवा इससे जुड़े

Leave a Comment