Realme कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बहुत तेजी से अपना नाम बनाया है जिसके कारण आज हर कोई Realme फोन इस्तेमाल करना पसंद करता है और लोग इस कंपनी पर अंधा विश्वास करते हैं। रियलमी कंपनी का फोन अब मार्केट में सिर्फ इसके नाम से ही बिकता है, जिसकी वजह यह है कि रियलमी कंपनी ने लोगों का विश्वास जीत लिया है। इस समय Realme कंपनी एक वजह से मार्केट में सुर्खियों में है और वो ये है कि इस कंपनी ने अपना सबसे तेज 5G स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है जो सभी को पीछे छोड़ देगा और वीवो, ओप्पो आदि बड़ी कंपनियों का फोन धमाका कर देगा। यही कारण है कि इस समय मीडिया में हर जगह Realme के फोन की चर्चा हो रही है। आगे हम आपको बताते हैं कि रियलमी ने कौन सा फोन बाजार में उतारा है।
Realme कंपनी अब करेगी सबकी छुट्टी, पढ़ेंगे तो पता चल जाएगा
Realme कंपनी का फोन इस समय भारत में खूब बिक रहा है और लोग अब आंख मूंदकर Realme का फोन खरीद रहे हैं। कंपनी इस समय मीडिया में एक वजह से सुर्खियों में है क्योंकि हाल ही में एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है जो यह है कि Realme ने बाजार में एक ऐसा दमदार फोन लॉन्च किया है जो सभी के होश उड़ा देगा। इस फोन की बात करें तो इसका नाम Realme 12X है जो कि काफी अच्छा और मजबूत फोन है। यह फोन ऐसे फीचर्स के साथ आता है जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। आपको बता दें कि Realme कंपनी ने अभी 2 दिन पहले 2 अप्रैल को ही 12X नाम से अपना फोन बाजार में उतारा है। आगे इस आर्टिकल में हम आपको Realme 12X नाम के इस नए फोन के कुछ फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में बताते हैं।
Realme 12X नाम का यह फोन उड़ा देगा Vivo-Oppo का डंका, कीमत भी है सिर्फ इतनी
Realme कंपनी इस समय एक वजह से मीडिया की सुर्खियों में है क्योंकि हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है जो यह है कि इस कंपनी द्वारा हाल ही में Realme 12X नाम का फोन बाजार में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 6GB रैम और 128GB ROM, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की पावरफुल बैटरी है। आपको बता दें कि रियलमी कंपनी के 12X फोन की कीमत महज 13,000 है और निचला 4GB रैम वेरिएंट सिर्फ 12,000 में उपलब्ध है।