Recharge plan: आईडिया, जियो और एयरटेल ने लॉन्च किये नए प्लान, गजब के ऑफर के साथ

By Ramesh Kumar

Published on:

Recharge plan

Recharge plan: भारत की तीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और आइडिया अपने शानदार ऑफर लेकर आई हैं, जहां आपको 84 दिनों की वैधता के साथ नए प्लान देखने को मिलते हैं।आईडिया, जियो और एयरटेल ने लॉन्च किये नए प्लान, गजब के ऑफर के साथ–Recharge plan

Vodafone idea

 वोडाफोन आइडिया का 84 दिनों वाला नया प्लान जिसकी कीमत सिर्फ 719 रुपये है। इसके साथ ही यह प्लान आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा पैक देता है और इस प्लान के साथ आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है। फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है और एसएमएस पैक दिए गए हैं इसके साथ ही आप इस नेटवर्क में रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक अनलिमिटेड फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : Vivo drone flying: गजब के फीचर्स के साथ तशरीफ लाने वाला है,वीवो का शानदार ड्रोन फ्लाइंग फोन

Jio

जियो का 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान कई फीचर्स के साथ आता है और यह एक ट्रेडिंग प्लान होगा जिसकी कीमत ₹666 है और इस प्लान में यूजर्स को 126 जीबी डेटा मिलता है यानी प्रतिदिन 1.5 जीबी। इस प्लान में 100 एसएमएस पैक की सुविधा के साथ डेटा दिया जाता है। और पाए अनलिमिटेड कॉलिंग |

Airtel

जहां तक ​​एयरटेल की बात है तो यह पूरे 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको महज 455 रुपये में 6GB डेटा मिलता है, साथ ही प्लेन में अनलिमिटेड रिकॉर्डिंग और 900 एसएमएस पैक भी मिलते हैं। फायदे की बात करें तो यह अतिरिक्त बेनिफिट्स के साथ आता है। विंक म्यूजिक और हैलो ट्यून्स सदस्यता की।

ये भी पढ़े :Lekhpal Sahayak Vacancy 2024: पंचायती राज विभाग में निकली हजारों की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी.. जल्द करे आवेदन

Leave a Comment