Share this
अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में जमीनी विवाद को लेकर रिटायर्ड फौजी ने अपनी मां बाप और छोटे भाई के परिवार पर कातिलाना हमला बोल दिया। इस दौरान फौजी ने 6 माह के मासूम समेत 5 लोगो लोगो को मौत के घाट उतार दिया और उन्हें वही पर जलाने की भी कोशिश की। हत्यारे फौजी के घायल पिता ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आकर सभी शवो को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में संलिप्त सभी लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। SP अंबाला के मुताबिक कल देर रात उन्हें सूचना मिली थी भूषण नामक भूतपूर्व फौजी ने अपने भाई, पिता, माता, भाभी और बच्चों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें 5 लोगो की मौत हो गई। इतना ही नहीं, मौत के बाद उसने उन्हें जलाने की कोशिश भी की। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया ,तो वही भूषण के पिता फिलहाल पीजीआई में है
बयान अनुसार भूषण और इस मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है। वही इस मामले में मृतकों के परिजन की माने तो जमीनी विवाद को लेकर ये पूरी घटना हुई है। घटना ने सबको तोड़ कर रख दिया है वही परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई हैं।
इसी मामले को लेकर अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल के पीएमओ लोकबीर सिंह ने बताया कि 5 शव अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में लाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नारायणगढ़ के रतोर गांव में 5 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। जैसे कि पुलिस हमें कागज देगी हम तुरंत डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाएंगे। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पोस्टमार्टम करेगी।