रीवा को आसमान तक पहुँचने का रास्ता मिला: रीवा से दिल्ली के लिए हवाई सेवा आज से शुरू, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे वर्चुअल उद्घाटन।
BHOPAL MP : विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) के लिए आज ऐतिहासिक (historical) दिन है। मुख्यमंत्री ( Chief Minister) डॉ. मोहन यादव आज रीवा (Reva) से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए 72 सीटों वाली हवाई सेवा (air service) का वर्चुअल शुभारंभ (virtual launch) करेंगे। इस उड़ान के शुभारंभ (launch) से विंध्यवासियों (Vindhyavasis) को राजधानी दिल्ली (capital Delhi) की सीधी हवाई यात्रा (direct air travel) उपलब्ध होगी।
सरकार (Government) ने जल्द ही रीवा से इंदौर (Indore) के लिए 72 सीटों वाली हवाई सेवा शुरू (Air service started) करने की घोषणा (announcement) की है। रीवा हवाई अड्डे (Rewa Airport) का विकास कार्य तेजी (development work accelerated) से चल रहा है। हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 65 एकड़ हवाई पट्टी (runway) के साथ-साथ 258 एकड़ अतिरिक्त भूमि का भी अधिग्रहण (acquisition) किया गया है।
इस हवाई सेवा (air service) से न केवल रीवा बल्कि (Rewa rather) पूरे विंध्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा (big facility) मिलेगी और क्षेत्र के औद्योगिक (industrial)और पर्यटन विकास (tourism development) को भी बढ़ावा (promote) मिलेगा।







