Rewa News: प्रयागराज मार्ग में फंसे वाहनों को व्यवस्थित करने में जुटा प्रशासन

By Awanish Tiwari

Published on:

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रीवा से चाकघाट तक व्यवस्थाओं की स्वयं की मॉनीटरिंग

प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिये की गई खाने एवं पानी की व्यवस्था

Rewa News:  रीवा, 29 जनवरी, प्रयागराज में मौनी अमावस्या में 28 जनवरी की रात को भारी भीड़ के कारण वाहनों सहित सभी व्यक्तियों के प्रवेश पर अस्थाई तौर पर बीच-बीच में रोक लगाई जा रही है. जिसके कारण रीवा-प्रयागराज(Rewa-Prayagraj) मार्ग में गंगेव-कलवारी मोड़ से लेकर प्रयागराज की सीमा तक हजारों वाहन फंसे हुए हैं. वाहन में फंसे यात्रियों को समुचित सुविधाएं देने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित एडीएम, सभी एसडीएम(SDM), अन्य राजस्व अधिकारी मौके पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं. चाकघाट रैनबसेरा, कलवारी मोड़, श्रीयुत महाविद्यालय, चंदई तथा अन्य स्थानों पर यात्रियों को नि:शुल्क भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया. श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव, तथा यहां रैनबसेरे की व्यवस्था की गई. चाकघाट में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों(police officers) की देखरेख में श्रद्धालुओं को खाने के पैकेट्स व पानी उपलब्ध कराया गया. उत्तरप्रदेश(Uttar Pradesh) से समन्वय स्थापित कर थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद प्रयागराज के लिए वाहनों को रवाना किया जा रहा है. चाकघाट रैनबसेरे में तैनात मेडिकल टीम(medical team) यात्रियों को आवश्यक उपचार सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, एसडीओपी त्योंथर उदित मिश्रा एवं अन्य पुलिस अधिकारी(police officer) पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं. रीवा प्रयागराज हाइवे में गंगेव से आगे जाने वाले मार्ग पर वाहन पार्क हो गए हैं. आने वाली लेन से ही आवागमन किया जा रहा है. पुलिस बल लगातार वाहनों को व्यवस्थित करने और यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने का प्रयास कर रहा है. प्रयागराज पुलिस से लगातार संपर्क रखकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. प्रयागराज में यात्रियों के प्रवेश की सूचना मिलने के बाद ही चाकघाट सीमा से वाहनों को रवाना किया जा रहा है.

यात्रियो के लिये बनाई गई है व्यवस्था: कलेक्टर

व्यवस्थाओं के संबंध में Collector ने बताया कि महाकुंभ मेला प्रशासन से रीवा(Rewa from administration) के अधिकारियों का लगातार संपर्क बना हुआ है. प्रयागराज में भीड़ का दबाव घटते ही यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जा रहा है. चाकघाट में रैनबसेरा सहित तीन स्थानों पर यात्रियों के ठहरने, भोजन तथा उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है. इसके साथ-साथ गंगेव, मनगवां, चोरहटा और सोहागी में भी यात्रियों के रूकने और भोजन की व्यवस्थाएं की गई हैं. मनगवां से चाकघाट तक के रास्ते में ग्राम पंचायतों(gram panchayats) के माध्यम से भी रूकने वाले यात्रियों को खाने तथा पानी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गर्इं. कलेक्टर(Collector) द्वारा दिए गए निर्देश पर जोगिनहाई टोल प्लाजा, मनगवां तिराहा, श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव, कलवारी मोड़, चंदई सहित चाकघाट में प्रशासनिक(administrative) अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी लगातार व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हुए हैं. पुलिस को सूचना मिलने पर ही वाहनों को प्रयागराज के लिए छोड़ा जा रहा है. श्रीयुत महाविद्यालय(University) गंगेव एवं चाकघाट में बनाए गए रैन बसेरे में श्रद्धालुओं के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है.

Leave a Comment