REWA NEWS : मऊगंज में बवाल के बाद दूसरे दिन शांति, नजरबंद विधायक से मिलने पहुंचे प्रभारी मंत्री

Share this

REWA NEWS : रीवा,  मऊगंज जिले के देवरा ग्राम पंचायत में महादेवन मंदिर की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जमकर पत्थरबाजी हुई थी और पुलिस ने मोर्चा सम्भाला. दूसरे दिन बुधवार को पूरी तरह शांति रही और इधर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में नजरबंद किया गया है. शाम को उनसे मिलने मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल पहुंचे. बाहर पुलिस का सख्त पहरा है किसी को आने-जाने नही दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि मंगलवार को अतिक्रमण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. कलेक्टर-एसपी ने मोर्चा सम्भाला और उसके बाद बवाल शांत हुआ, कई लोग दोनो पक्ष से घायल हुए. तनाव की स्थित को देखते हुए धारा 163 लगाई गई और क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में रखा गया है. जहा उनसे मिलने सुबह कमिश्नर और आईजी पहुंचे थे. वही शाम को प्रभारी मंत्री लखन पटेल मिलने पहुंचे. विधायक एवं प्रभारी मंत्री के बीच काफी देर तक विभिन्न मुद्दो एवं मंदिर के जमीन पर किये गये अतिक्रमण को लेकर चर्चा हुई.

एक घंटे से अधिक प्रभारी मंत्री और विधायक के बीच गोपनीय वार्ता जारी रही. सामुदायिक भवन के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है. विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि मुझे क्यो नजर बंद करके रखा गया है यह तो पुलिस जाने, उन्होने कहा कि जैसे ही नजरबंद से मुक्त होगे तो जमीन पर किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिये मंदिर जायेगे. विधायक ने कहा कि अतिक्रमण हटाने हिंदू समाज लगातार प्रशासन से मांग करता रहा, लेकिन अतिक्रमण नही हटाया गया, आश्वासन के बाद भी कुछ नही हुआ. मऊगंज पुलिस ने दोनो पक्ष से दो दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment