Rewa News: निगम नहीं बना पाया इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का चार्जिंग स्टेशन, बस ऑपरेटर की घट रही रुचि

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

निगम नहीं बना पाया इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का चार्जिंग स्टेशन, बस ऑपरेटर की घट रही रुचि

Rewa News: रीवा(Rewa). नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत चलाई जा रही सूत्र सेवा की बसों को नए स्वरूप(new format) में चलाने की तैयारी करीब दो वर्षों(two years) से की जा रही है। इसमें अब electronic बसें चलाने की योजना है। नगर निगम(Municipal council) ने बसें चलाने की तैयारी तो कर ली है, लेकिन अब तक चार्जिंग स्टेशन नहीं बनाया जा सका है। इसके चलते बस ऑपरेटर्स पूंजी लगाने में पीछे हट रहे हैं।

नगर निगम द्वारा चार बार टेंडर बुलाया गया लेकिन कोई भी बस ऑपरेटर इसमें शामिल होने नहीं पहुंचा। नगर निगम के अधिकारी(Officer) अब बस आपरेटर्स(Operators) के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें योजना के बारे में बता रहे हैं और टेंडर में हिस्सा लेकर रीवा में बस चलाने का अनुरोध कर रहे हैं। सरकार ने भी कहा है कि टेंडर की शर्तों में संशोधन कर बस आपरेटर्स को सुविधाएं दी जाएंगी। इसके तहत नगर निगम ने योजना में ही चार्जिंग स्टेशन को भी शामिल कर दिया है। इससे बस आपरेटर अपने हिसाब से चार्जिंग स्टेशन बना सकेंगे। इसके लिए नगर निगम उन्हें स्थान उपलब्ध कराएगा, जिसका रखरखाव आपरेटर को ही करना होगा।

Leave a Comment