Rewa News: डिजिटल अरेस्ट शिक्षिका ने पीया जहर

By Awanish Tiwari

Published on:

डिजिटल अरेस्ट शिक्षिका ने पीया जहर

Rewa News:  मऊगंज जिले में डिजिटल अरेस्ट(digital arrest) की शिकार शिक्षिका(teacher) ने घबराकर जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने के बाद साइबर ठग उन्हें ब्लैकमेल(blackmail) कर रहे थे। घुरेहटा गांव के पन्नी हाई स्कूल(high school) की अतिथि शिक्षिका रेशमा पांडेय रविवार को कॉल रिसीव करने के बाद साइबर ठगों के जाल में फंस गईं थीं। पुलिस अफसर बनकर बदमाशों ने उन्हें पार्सल रिसीव न करने पर चोरी का केस करने की धमकी दी। ठगों ने रेशमा से कानूनी परेशानी से बचने के लिए 50 हजार रुपए मांगे। डर से रेशमा ने 22 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। बावजूद इसके बदमाशों ने उन्हें गिरफ्तार कर रखा और पूरी रकम देने का दबाव बनाते रहे। रेशमा के पास और पैसे नहीं थे। धमकियों(threats) से घबराकर उन्होंने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। गंभीर हालत में hospital ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।

Leave a Comment