Rewa News: ननि ने टैम्पो-टैक्सी स्टैंड शुल्क वसूली के लिए कर्मचारी लगाए

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

ननि ने टैम्पो-टैक्सी स्टैंड शुल्क वसूली के लिए कर्मचारी लगाए

Rewa News: नगर निगम ने शहर में टैम्पो-टैक्सी स्टैंड शुल्क(tempo-taxi stand charges) वसूली करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके पहले ठेकेदार द्वारा इसकी वसूली कराई जा रही थी। कोर्ट के निर्देश के बाद नगर निगम(Municipal council) ने ठेका निरस्त करते हुए कर्मचारियों को वसूली के लिए लगाया है।

जिन कर्मचारियों की duty लगाई गई है उसमें प्रमुख रूप से ढेकहा, निपनिया, बड़ी पुल पर विनोद तिवारी (माली), रतहरा में इनाम लाल बंसल (सिपाही), धोबिया टंकी में पुष्पेन्द्र तिवारी (विनियमित कर्मचारी) एवं सिरमौर चौैराहा में द्वारिका यादव (सुरक्षा गार्ड) की ड्यूटी लगाई गई है। टैम्पो-टैक्सी स्टैण्ड फीस वसूली 5 रुपए प्रति वाहन, व्यावसायिक वाहन मिनी ट्रक से 10 रुपए प्रति वाहन, ट्रक से 20 रुपए प्रतिवाहन शुल्क लिया जा सकेगा। यह शुल्क नगर निगम के परिचय पत्र(Introductory letter) धारण करने वाले कर्मचारी ही वसूल पाएंगे। शहर के गड्डी रोड , चिरहुला मंदिर रोड, कुठुलिया, बनकुईया रोड, विवि रोड, बोदा रोड पर किसी भी प्रकार की टेम्पो टैक्सी एवं व्यवसायिक वाहनों से वसूली के लिए कर्मचारियों(employees) को नहीं लगाया गया है।

Leave a Comment