Rewa News: मऊगंज के 6 अधिकारियों को नोटिस

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

मऊगंज के 6 अधिकारियों को नोटिस

Rewa News: कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की हर सप्ताह समीक्षा की जा रही है. प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत मऊगंज रामकुशल मिश्रा(Incharge CEO District Panchayat Mauganj Ramkushal Mishra) को 50 दिन से अधिक समय से लंबित 108 तथा मार्च माह में दर्ज 226 शिकायतों का निराकरण न करने पर नोटिस दिया गया है. जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश तांडेकर को खाद्य विभाग के ग्रेड बी में रहने तथा 50 दिन से अधिक समय से लंबित 334 एवं मार्च माह की 195 शिकायतों पर कार्यवाही न करने पर नोटिस दिया गया है.

कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी कल्पना यादव(Chief Executive Officer District Panchayat Naigarhi Kalpana Yadav) को मार्च माह की 144 शिकायतों तथा 50 दिन से अधिक समय से लंबित 52 शिकायतों का निराकरण न करने एवं जनपद का ग्रेड सी में होने के कारण नोटिस दिया है. कार्यपालन यंत्री पीएचई संजय पाण्डेय को सीएम हेल्पलाइन में 50 दिन से अधिक समय से लंबित 115 प्रकरणों पर कार्यवाही न करने के कारण नोटिस दिया गया है.

उपायुक्त सहकारिता लेखराम द्विवेदी को विभागीय ग्रेडिंग वेटेज स्कोर 51 रहने तथा विभाग के डी श्रेणी में रहने के कारण नोटिस दिया गया है. प्रभारी सीईओ जनपद पंचायत कमलेश पुरी को जनपद ग्रेडिंग वेटेज स्कोर 61.42 रहने तथा ग्रेड सी में रहने एवं 50 दिन से अधिक समय से लंबित 102 शिकायतों पर कार्यवाही न करने के कारण नोटिस दिया गया है

Leave a Comment