नईगढ़ी और मऊगंज के तहसीलदारों को नोटिस
Rewa News: कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर दो तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस दिया है. जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज सिंह बागरी को तहसील में 50 दिन से अधिक समय से 267 शिकायतों तथा मार्च माह में दर्ज 301 शिकायतों के लंबित रहने पर नोटिस दिया गया है.
तहसीलदार मऊगंज सौरव मरावी को 50 दिन से अधिक समय की 433 शिकायतों तथा मार्च माह में दर्ज 326 शिकायतों पर कार्यवाही न करने के कारण नोटिस दिया गया है. कलेक्टर ने 10 दिवस में सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.