RJD Manifesto: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, चुनाव से पहले महिलाओं को हर साल मिलेंगे इतने लाख रुपये

By Ramesh Kumar

Published on:

RJD Manifesto

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने शनिवार को अपनी पार्टी राजद का घोषणा पत्र जारी किया. घोषणापत्र में देशभर में 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया है. वहीं, तेजस्वी यादव ने गरीब परिवार की महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन से सालाना एक लाख रुपये देने का वादा किया है. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है–RJD Manifesto

इतना ही नहीं, राजद ने घोषणा पत्र में 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी बात हो रही है. 200 यूनिट मुफ्त बिजली का भी वादा किया गया है.

राजद ने घोषणापत्र में कहा कि सरकार 10 फसलों पर एमएसपी लाएगी. अग्निवीर योजना बंद कर दी जाएगी, ड्यूटी के दौरान मरने पर अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। राजद ने भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में 5 नए एयरपोर्ट बनाने का भी दावा किया है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और घोषणा पत्र जारी किया. राजद ने इसे परिवर्तन पत्र का नाम दिया है.

घोषणा पत्र जारी करने के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- 15 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएंगे. सरकार बनने पर 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी | 70 लाख नये पद सृजित किये जायेंगे. यानी कुल 1 करोड़ युवाओं को नौकरी. इस आने वाले रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी….

पुरानी पेंशन योजना का भी वादा किया गया है

इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हम पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे। उन्होंने बिहार को स्पेशल पैकेज दिलाने का भी परिवर्तन पत्र में वादा किया है।

ये भी पढ़े :Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जाने अपने शहर का दाम

Leave a Comment