सलमान ने नीलम को डबल गेम प्लेयर बताया, सलमान खान का ऑन कैमरा लिया गया क्लास तान्या मित्तल
सलमान खान का ऑन कैमरा लिया गया क्लास तान्या मित्तल
‘बिग बॉस 19’ के 11वें वीकेंड (weekend) में सलमान खान ने घरवालों (family members) की क्लास लगाई। इस बार सलमान खान ने नीलम गिरी, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट पर निशाना साधा (hit the target)
टीवी के सबसे चर्चित (famous) रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ने 11 हफ़्ते पूरे (whole week) कर लिए हैं और फिनाले में सिर्फ़ चार हफ़्ते बचे हैं। इस हफ़्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड (episode) में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास (fierce class) लगाई। इस बार सलमान ने तीन सदस्यों, (members) नीलम गिरी, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट पर निशाना साधा। सलमान ने इन तीनों के खेल, व्यवहार (Behaviour) और भाषा पर कई तीखे सवाल उठाए (raised questions) ।
सलमान खान ने नीलम गिरी को उनके दोहरे मापदंड (double standards) के लिए आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “आप हमेशा गपशप (gossip) करती और आग उगलती रहती थीं। शुरुआत (beginning) में, हमें लगा कि आपमें क्षमता (Capacity) है, लेकिन आप कहीं भी सोलो नहीं दिखीं। आप सिर्फ़ खबरों (just news) में रहने लायक थीं, आपका अपना खेल कभी सामने नहीं (never in front) आया।”
सलमान ने साफ किया (cleaned up) कि नीलम का दोहरा किरदार दर्शकों (character audience) को भ्रमित कर रहा है और इसीलिए उनकी जर्नी अब कमजोर नजर (poor eyesight) आ रही है।






