सरचार्ज माफी के लिये समाधान योजना 2025-26 लागू की गई है,बकाया बिजली बिल जमा कर सरचार्ज में छूट पाएँ।

By News Desk

Published on:

ADS

सरचार्ज माफी के लिये समाधान योजना 2025-26 लागू की गई है,बकाया बिजली बिल जमा कर सरचार्ज में छूट पाएँ।

 

 

REWA MP  :      ऊर्जा विभाग  (Department of Energy) ने बिजली बिलों  (electricity bills) बकाया जमा करने पर सरचार्ज  (surcharge) में छूट दी जाएगी।
रीवा सर्किल के 3.42 लाख उपभोक्ताओं (consumers)  को इसका लाभ मिलेगा और सरचार्ज में 50 करोड़ रुपये की कमी आएगी। विद्युत विभाग  (electricity department)   रीवा के पूर्व संभागीय  (the former possibility) अभियंता सुशील कुमार यादव ने बताया कि घरेलू, कृषि पंप, विद्युत एवं वाणिज्यिक विद्युत उपभोक्ताओं  (consumers)  को बकाया बिजली बिल एकमुश्त एवं आसान किश्तों में जमा करने पर सरचार्ज  (surcharge) में छूट मिलेगी।

 

इसके तहत पूर्व, पश्चिम, शहर, त्योंथर एवं मऊगंज संभाग  (Mauganj division) सहित पूरे रीवा सर्किल के 342,000 विद्युत उपभोक्ता  (electricity consumer) लाभान्वित होंगे। अधीक्षण अभियंता रीवा बीके शुक्ला एवं संभागीय अभियंता सुशील यादव ने उपभोक्ताओं  (consumers) से बड़ी संख्या में योजना से जुड़ने की अपील की है। समाधान योजना  (resolution plan) सीमित समय के लिए है, इसलिए सभी सम्मानित उपभोक्ता इसका लाभ (Benefit)  उठा सकते हैं।

 

समाधान योजना  (resolution plan) के आवेदन के लिए उपभोक्ता पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण  (power distribution) कंपनी लिमिटेड जबलपुर की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन  (registration) करा सकते हैं। 100′ से 60′ तक के उपभोक्ता नियमानुसार सरचार्ज  (surcharge as per rules) में छूट प्राप्त  (get) कर सकते हैं। योजना (Plan)  का प्रथम चरण 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक तथा द्वितीय चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा।

Leave a Comment