Sariya Cement Latest Price 2024: सरिया और सीमेंट के कीमतों में बड़ा बदलाव, जाने आज का ताज़ा रेट

By Ramesh Kumar

Published on:

Sariya Cement Latest Price 2024
Click Now

Sariya Cement Latest Price 2024: हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने घर में रहे भले उसका घर छोटा ही क्यों ना हो पर वह अपना हो परन्तु महंगाई की वजह से लोगों का जीना तो हराम हो ही गया है, दिन पर दिन महंगाई (Dearness) भी बढ़ते ही जा रही है, तो आपको हम बता दें कि खुद का घर बनाना आसान हो गया है, घर बनाने वालों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि सरिया-सीमेंट के कीमतों में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है, तो आईए जानते हैं सरिया-सीमेंट के ताज़ा भाव के बारे में-Sariya Cement Latest Price 2024

सरिया और सीमेंट के दामों में काफी बदलाव देखने को मिलते है | आज सरिया और सीमेंट के रेट निचले स्तर पर चल रहे हैं. सरिया के रेट की बात करें तो सरिया फिलहाल 70000 रुपये प्रति टन बिक रहा है | वहीं सीमेंट के रेट की बात करें तो एक बोरी सीमेंट का रेट फिलहाल 385 रुपये के आसपास चल रहा है |

सरिया और सीमेंट की कीमतों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहता है | कुछ माह पहले ही सरिया और सीमेंट के रेट बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए थे | लेकिन फिर धीरे-धीरे सरिया और सीमेंट के रेट बढ़ते गए | ऐसे में उन लोगों के लिए यह बेहतर मौका है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर घर का काम शुरू कर दें |

ये भी पढ़े :MP NEWS : महिला ने  3 बेटियों के साथ लगाया फांसी ,शिवराज दुखी मन से बोले ,मन व्यथित है यह घटना समाज को सोचने पर विवश करती है 

 

Leave a Comment