Sariya Cement Latest Price 2024: आज के समय में हर कोई चाहता है कि खुद का घर हो और अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी अपने घर में रहे। मगर महंगाई की वजह से आजकल घर बनाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है। अगर आप अपने सपनो का घर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए हम आज एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। आज सरिया सीमेंट के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है तो आईए जानते हैं आज का ताजा रेट-Sariya Cement Latest Price 2024
सरिया और सीमेंट की कीमतों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहता है | कुछ माह पहले ही सरिया और सीमेंट के रेट बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए थे | लेकिन फिर धीरे-धीरे सरिया और सीमेंट के रेट बढ़ते गए | ऐसे में उन लोगों के लिए यह बेहतर मौका है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर घर का काम शुरू कर दें |
ये भी पढ़े :Activa 6G: सबसे कम कीमत में घर लाए, एक्टिवा 6G की धांसू स्कूटर
Sariya Cement Latest Price
सरिया और सीमेंट के दामों में काफी बदलाव देखने को मिलते है | आज सरिया और सीमेंट के रेट निचले स्तर पर चल रहे हैं. सरिया के रेट की बात करें तो सरिया फिलहाल 70000 रुपये प्रति टन बिक रहा है | वहीं सीमेंट के रेट की बात करें तो एक बोरी सीमेंट का रेट फिलहाल 385 रुपये के आसपास चल रहा है |
ये भी पढ़े :Cooler: AC को टक्कर देने आ गई, ओरिएंट का Ultimo CD5003H का कूलर