Sariya Cement Letest Price: हर किसी का सपना होता है अपना एक मकान या घर हो और अपना मकान बनाना इतना आसान नहीं है आज के समय में आजकल की बढ़ती महंगाई में हर एक चीज महंगा हो गया है जिससे सीमेंट और सरिया (Sariya Cement) की कीमतों में भी काफी परिवर्तन देखा जा रहा है | बिना सीमेंट और सरिया का तो घर नहीं बन सकता है। आप भी अपना घर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है | सरिया सीमेंट की कीमत में फिलहाल स्थिर बनी हुई है कई जगह पर इनकी कीमत बढ़ रही है, तो कई जगह पर इनकी कीमत में घटौती देखी जा रही है | तो आईए जानते हैं सरिया सीमेंट का ताजा रेट-Sariya Cement Letest Price
सरिया (Sariya) का दाम……
गुरुग्राम (हरियाणा) में सरिया की कीमत 43,200 रूपये
दिल्ली (दिल्ली) में सरिया की कीमत 47,300
इंदौर (मध्य प्रदेश) में सरिया का रेट 48,200
रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में सरिया की कीमत 42,600
सरिया और सीमेंट की कीमतों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहता है | कुछ माह पहले ही सरिया और सीमेंट के रेट बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए थे | लेकिन फिर धीरे-धीरे सरिया और सीमेंट के रेट बढ़ते गए | ऐसे में उन लोगों के लिए यह बेहतर मौका है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर घर का काम शुरू कर दें —–