Sariya Cement Rate: अपने सपनों का घर बनाना हुआ और भी आसान, सस्ते हुए सरिया सीमेंट के दाम

Share this

Sariya Cement Rate: आज के समय में हर किसी का सपना होता है अपना एक खुबसुरत सा मकान हो और अपना मकान बनाना आज के समय में इतना आसान नहीं है आज के समय में बढ़ती महंगाई में हर एक चीज महंगा हो गया है | जिससे सीमेंट और सरिया (Cement and Rebar) की दामों में भी काफी बदलाव देखा जा रहा है | बिना सीमेंट और सरिया का तो घर बनाना असम्सभव है | तो आईए जानते हैं सरिया सीमेंट का ताजा रेट—Sariya Cement Rate

सीमेंट और सरिया का ताजा रेट (Latest rates of cement and rebar)

सरिया सीमेंट की कीमत की बात करें तो आज के समय में सरिया सीमेंट के रेट काफी अच्छे चल रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी पसंदीदा घर आसानी से घर का काम शुरू कर सकते हैं. सरिया की कीमत की बात करें तो सरिया का ताजा रेट 75000 रुपये प्रति टन से नीचे चल रहा है. इसके पहले सरिया के रेट काफी ऊंचे चल रहे थे. सीमेंट के रेट की बात करें तो एक बैग सीमेंट का रेट 400 रुपये के आस-पास है. इससे पहले सीमेंट के रेट काफी ऊंचे चल रहे थे….!!

सरिया और सीमेंट की कीमतों में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होता रहता है | कुछ माह पहले ही सरिया और  सीमेंट के रेट बेहद निचले स्तर पर पहुंच गए थे | लेकिन फिर धीरे-धीरे सरिया और  सीमेंट के रेट बढ़ते गए | ऐसे में उन लोगों के लिए यह बेहतर मौका है कि वे इस मौके का फायदा उठाकर घर का काम शुरू कर दें —–

ये भी पढ़े :GK Quiz Question: भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?

 

 

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment