Satna News: फायर करने वाले 2 आरोपी को पुलिस पकड़ दबोचा 

By Awanish Tiwari

Published on:

फायर करने वाले 2 आरोपी को पुलिस पकड़ दबोचा

Satna News: सतना-नागौद मार्ग से गुजर रही कार पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस(Civil Line Police) ने गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया.

सिविल लाइन थाना(civil line police station) प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जसो थाने के कोनी गांव निवासी अमन सिंह परिहार द्वारा घटना की शिकायत की गई थी. अमन ने पुलिस को बताया कि वह अपने 3 मित्रों के साथ कार में सवार होकर सोहावल की ओर जा रहे थे. सतना नागौद मार्ग(Nagaud Marg) पर जैसे ही उनकी कार यलो चिली रेस्टोरेंट(Chili Restaurant) के निकट पहुंची वैसे ही वहीं पर पहले से खड़े आदित्य उर्फ अंशू सिंह बघेल 30 वर्ष और सिद्धार्थ सिंह बघेल उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी उत्तरी पतेरी ने अचानक सामने आकर पिस्टल से गोली चला दी. जानलेवा हमला होता देख कार को डिवाइडर(divider) के दाहिनी ओर मोड़ दिया गया. जिसके चलते गोली सीधे कार के टायर में जा लगी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस(Police) ने धारा 109 bns के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु की. गठित पुलिस टीम(police team) ने साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से दबिश देनी शुरु की. नतीजतन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार(arrested) कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.

Leave a Comment