Satna News: युवा संगम रोजगार मेले में 47 आवेदकों का चयन

By Awanish Tiwari

Published on:

युवा संगम रोजगार मेले में 47 आवेदकों का चयन

Satna News: सतना में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि बुधवार(Wednesday) को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सतना(Satna) में युवा संगम रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इनमें ऑफलाइन एवं आनलाइन(offline and online) 217 पंजीकृत बेरोजगार आवेदक शामिल हुए।

मेले में टाटा मोटर्स,(Tata Motors,) मदरशन सूमि, एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस, पेटीएम(SIS Security Service, Paytm), प्रगतिशील बायोटेक, कृलोस्कर सतना एल एण्ड टी फाइनेंस कंपनी(finance company) द्वारा 47 आवेदकों(applicants) का योग्यता के अनुसार चयन किया गया। युवा संगम रोजगार मेले(Yuva Sangam Employment Fair) के आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय के प्राचार्य/रोजगार अधिकारी बीडी तिवारी एवं संस्था के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment