अपर कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण
Satna News: अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने Friday को नागौद के उमरहट धान खरीदी केन्द्र(paddy purchasing center) का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रेरणा Womanस्व सहायता समूह उमरहट में संचालित खरीदी Center का निरीक्षण किया। इस मौके पर कनिष्ठ आपूर्ति Officer, सहकारिता निरीक्षक, वेयर हाउसिंग नागौद के ब्रांच मैनेजर नागौद भी उपस्थित थे