satna news: हवाई पट्टी का 1850 मी. तक होगा विस्तार

Share this

हवाई पट्टी का 1850 मी. तक होगा विस्तार

satna news: सतना में  प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री(Minister of State) प्रतिमा बागरी ने शनिवार को महापौर(mayor) योगेश ताम्रकार के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई अड्डे के उन्नयन को लेकर आवश्यक जानकारियां लीं और विमान सेवा प्रारंभ करने की स्थितियों की समीक्षा की। कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता, एयर पोर्ट के डायरेक्टर अशोक गुप्ता मौजूद रहे।

एयरपोर्ट(airport) अथारिटी के सतना एयरपोर्ट डायरेक्टर गुप्ता ने बताया कि सतना हवाई अड्डा(Satna Airport) के विस्तार में 1200 मीटर रनवे को उड़ान के लिए तैयार किया गया है। आगामी समय में हवाई पट्टी को 1850 मीटर तक विस्तारित किया जा सकेगा। सतना एयरपोर्ट से उडान भरने और हवाई यातायात प्रारंभ करने सभी फेसिलिटी (सी.एफ.टी.)(CFT) उपलब्ध हो चुकी है। एयरपोर्ट में 19 सीटर विमान(19 seater plane) के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। यहां दो विमानों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ट्रैफिक कन्ट्रोलर मैनेजर सहित अथारिटी का परमानेन्ट स्टाफ आ चुका है। उल्लेखनीय है कि जल्द ही हवाई अड्डे का उद्घाटन होना है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित केन्द्रीय उड्डयन मंत्री का दौरा प्रस्तावित है। इसे लेकर भी मंत्री ने यहां का निरीक्षण किया। इससे दो दिन पहले सांसद गणेश सिंह ने यहां का निरीक्षण किया था।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment