हाईवे छोड़ खाईं में गिरी बोलेरो, 2 मृत
Satna News: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर जिले में रविवार की शाम उस वक्त दर्दनाक सडक़ हादसा(road accident) सामने आया जब एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे खाईं में जा गिरी. इस घटना के चलते जहां महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर जिले(Maihar district) के पहाड़ी गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर गुजर रहा एक बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया. देखते ही देखते बोलेरा ने हाइवे छोड़ दिया और बगल में स्थित खाईं में जा गिरी. घटना होते ही यात्रियों(passengers) के बीच चीख पुकार शुरु हो गई. वहीं घटना होती देख आस पास के लोग भाग कर मौक पर पहुंचे. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस(Police) ने कड़ी मशक्कत करते हुए घायलों को बाहर निकलवाया. जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मैहर स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां पर जांच करने पर चिकित्सक(doctor) द्वारा बोलेरो चालक को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि शेष घायल 7 लोगों को भर्ती कर उपचार शुरु किया गया. उपचार के दौरान गंभीर तौर पर घायल एक महिला(Woman) ने भी दम तोड़ दिया. जिसे देखते हुए गंभीर तौर पर घायलों को आगे के उपचार के लिए रेफर कर दिया गया. बताया गया कि जबलपुर(Jabalpur) निवासी श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे. जहां से वापस लौटने(to return) के दौरान यह हादसा हो गया. हादसे की प्रारंभिक वजह चालक को झपकी आ जाना बताया जा रहा है.