Satna News: विदाई की बेला में महिला अधिकारी ने जनता का माना आभार

By Awanish Tiwari

Published on:

विदाई की बेला में महिला अधिकारी ने जनता का माना आभार

Satna News: भारतीय पुलिस सेवा(Indian Police Service) की महिला अधिकारी विदित डागर ने अपनी पहली पोस्टिंग के बाद हुए स्थांतरण पर नागौद की जनता का आभार व्यक्त करते हुए पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि

अपने करियर के अगले पड़ाव में आज मैं आप सभी के आशीर्वाद और दुआओ के साथ कदम रखने जा रही हूँ।इस बीते वर्ष में आप सभी से मिले अपूर स्नेह और प्रेम से मेरा हृदय गदगद है। मेरे कोशिश रही है की किसी भी फ़रियादी को में अपने द्वार से निराश ना लोटाऊ। मेरी कोशिश रही मैं नागौद को बच्चियों और महिलाओं के लिए थोड़ा और सुरक्षित बना पाऊ। मेरी कोशिश रही की पुलिस और समाज के बीच की दूरी को मैं थोड़ा सा कम कर पाऊ। मेरी कोशिश कितनी सफल रही, ये आप लोग मुझे बताएँगे।

मेरा कार्यकाल सफल रहा तो आप लोगो के सहयोग से, आप लोगो के आशीर्वाद से।

मैं एक बार पुन: आप सभी को धनवाद करती हूँ!

Leave a Comment