Satna News: टिकुरी हत्याकांड, महिला समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

By Awanish Tiwari

Published on:

कोटर थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Satna News: कोटर थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव में जमीन विवाद के बीच वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने सहयोगी स्टॉफ की मदद से कार्रवाही के बाद मंगलवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

यह है मामला

सोमवार की दोपहर कोटर के ग्राम टिकुरी(Village Tikuri) में वारदात के बाद यहां जिला अस्पताल(District Hospital) शव लेकर पहुंचे अभय सिंह निवासी टिकुरी ने बताया था कि उनके पिता विशेषर सिंह पिता स्व. नर्मदा सिंह (65) की हत्या की गई है। अभय का आरोप था कि पुस्तैनी मकान के विवाद में ब्रजेन्द्र सिंह, उसकी पत्नी रेखा सिंह, अभय राज सिंह, दीपू सिंह, साहिबी सिंह, रामगोपाल सिंह, रानी सिंह मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान जब विशेषर गिरे तो उनका गला दबाकर हत्या कर दी गई।

यह आरोपी पकड़े गए

पुलिस(Police) ने हत्या के इस अपराध में अभयराज उर्फ गोकरण पिता सुदर्शन सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह पिता सुदर्शन सिंह, दीपू उर्फ दीपक पिता अभय सिंह, रानी सिंह पत्नी अभय सिंह, सैदी उर्फ ऐदी पिता रामगोपाल(Father Ram Gopal) को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 191(2), 190, 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Comment