Satna News: खड्डी पुलिस ने 12.670 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जप्त

By Awanish Tiwari

Published on:

खड्डी पुलिस ने 12.670 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जप्त

Satna News: रामपुर नैकिन 7 फरवरी।अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये खड्डी पुलिस ने 3 लाख 70 हजार रूपये कीमती मशरुका 12.670 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा(illegal drug ganja) परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल मय मोबाईल फ़ोन जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया । पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी खड्डी पुलिस(Chowki Khaddi Police) ने कार्यवाही करते हुये 12.670 किलोग्राम गांजा मय परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं मोबाईल जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुये तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में दिनांक 07 फरवरी 2025 को चौकी प्रभारी खड्डी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति काली रंग की अपाची मोटर सायकल के बीच में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे विक्री हेतु पोड़ी सेमरिया से रतरवार तरफ आने वाले है। चौकी प्रभारी खड्डी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड़ कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रवाना होकर रतरवार में संदेहियो का इंतजार किये। जो एक मोटर सायकल से मोहनी मगरोहर तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे हमराह स्टाफ के माध्यम से रोका जाकर उनके नाम पता पूछा गया। मोटर सायकल चलाने वाला व्यक्ति ने अपना नाम सत्येंद्र कुशवाहा पिता विनोद कुशवाहा उम्र 27 वर्ष ग्राम सांडा थाना चुरहट एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश जायसवाल पिता के गेदेलाल जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी चुरहट वार्ड नंबर 11 थाना चुरहट का होना बताये । तत्पश्चात विधि संगत तरीके से संदेहियो एवं उनके बीच में रखी बोरी की तालाशी ली गई तो बोरी में मादक पदार्थ गांजा पाया गया । उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा की तौल की गई तो 12.670 किलो ग्राम गॉजा कीमती 1 लाख 90 हजार रूपये होना पाया गया। आरोपियों से 12.670 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल तथा मोबाईल फ़ोन कुल कीमती 3 लाख 70 हजार समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। अवैध मादक पदार्थ के बारे में पूंछताछ करने पर संदेहियो द्वारा बताया गया की उक्त मादक पदार्थ गांजा ग्राम पोंडी सेमरिया के मोतीलाल जायसवाल एवं नीलेश उर्फ़ गुड्डू जायसवाल से लेकर आया हूं। संदेहियो का उक्त कृत्य धारा 8/20 (ख), 27(ए), एवं 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी सत्येंद्र कुशवाहा पिता विनोद कुशवाहा उम्र 27 वर्ष ग्राम सांडा थाना चुरहट, आकाश जायसवाल पिता के गेदेलाल जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी चुरहट वार्ड नंबर 11 थाना चुरहट एवं मोतीलाल जायसवाल पिता रामसिया जायसवाल निवासी पोंडी चौकी सेमरिया थाना चुरहट को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी सेमरिया उनि अतर सिंह, चक्रधर सिंह, चौकी प्रभारी खड्डी सउनि नीरज साकेत, प्रआर महेन्द्र विश्वकर्मा, आरक्षक प्रकाश सिंह, लकी सिंह, रविंद्र, लेखराज पटेल एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा, कृष्ण मुरारी द्विवेदी, विकास सिंह, विक्की सिंह, सचिन शुक्ला व शिवकुमार नामदेव की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment