महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को राज्यमंत्री ने वितरित किया खिचडी प्रसाद
Satna News: नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी द्वारा बुधवार को रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोठी में स्थित सोनौर चौराहे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को जलपान एवं खिचडी प्रसाद, पेयजल, प्रसाधन आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा और उनकी यात्रा को सहज बनाने के लिए यह छोटी से पहल निरंतर जारी रहेगी। जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।