एनएबीएल एक्रीडिटेशन के बताए लाभ
Satna News: मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(Madhya Pradesh Pollution Control Board) व एनएबीएल एक्रीडिटेशन बोर्ड के तत्वावधान में एनएबीएल एक्रीडिटेशन(NABL Accreditation) अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत कार्यशाला का आयोजन होटल भरहुत में किया गया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को एनएबीएल एक्रीडिटेशन के लाभ और महाविद्यालयों(colleges) को इससे जुड़ने की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अधिकारी एसपी झा ने किया। इसके बाद वैज्ञानिक डॉ. राहुल द्विवेदी ने बायोमेडिकल वेस्ट, ई-वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन के नए नियमों की जानकारी दी। मुय वक्ता डॉ. भूमि राजगुरु ने एनएबीएल के इतिहास और इसके एक्रीडिटेशन नेटवर्क की जानकारी दी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. शिवेश प्रताप सिंह ने प्रयोगशालाओं के गुणवत्ता सुधार में एनएबीएल की भूमिका पर चर्चा की। ग्राउंडवाटर अथॉरिटी डिपार्टमेंट के पी. बायकर ने जल गुणवत्ता प्रयोगशाला के बारे में बताया। संचालन जीके बैगा ने किया।