Satna News: कागजों में बंटा टेक होम राशन; बाइक-टैंकर और ऑटो से सप्लाई

By Awanish Tiwari

Published on:

कागजों में बंटा टेक होम राशन; बाइक-टैंकर और ऑटो से सप्लाई

Satna News: महिला एवं बाल विकास विभाग में टेक होम राशन वितरण में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में सामने आया कि करोड़ों रुपए का पोषण आहार कागजों में ही बांटा गया, जबकि वास्तविकता में इसका स्टॉक ही मौजूद नहीं था। 8 दिसंबर 2024 को जारी सीएजी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न प्लांटों से 4.33 करोड़ रुपए की कीमत का 686 मीट्रिक टन फर्जी राशन सप्लाई किया गया, जबकि उस दौरान प्लांट्स में इतना स्टॉक ही नहीं था। इसके अलावा 8 जिलों में 62 करोड़ रुपए के राशन आंगनबाड़ी केन्द्रों तक नहीं पहुंचे।

Satna समेत 8 जिलों में 10 हजार एमटी का हिसाब नहीं: सीएजी रिपोर्ट के अनुसार मंडला, धार, रीवा, सागर और शिवपुरी के प्लांटों से राशन की सप्लाई कागजों में दिखाई गई, जबकि असल में वह सप्लाई नहीं हुई थी। इन प्लांटों से 696 मीट्रिक टन राशन की सप्लाई का दावा किया गया, जिसकी कीमत 4.33 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई। उदाहरण के लिए, रीवा प्लांट से परियोजना मैहर-2 को 5.06 मीट्रिक टन राशन की सप्लाई दिखाई गई, जबकि उस वक्त प्लांट में कोई स्टॉक नहीं था। इसी तरह मंडला प्लांट से 7.025 मीट्रिक टन राशन सप्लाई का दावा किया गया, लेकिन स्टॉक शून्य था। सतना में भी एमपी 09 एचजी 6017 वाहन से 7.325 मीट्रिक टन राशन की सप्लाई दिखाई गई, जबकि प्लांट में केवल 3.964 मीट्रिक टन राशन था।

Leave a Comment